तंबाकू खाने के नुकसान ?

Posted by Smotect India on

आज भारत के अंदर 26.7 करोड़ आबादी ऐसी है, जो किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करती है। और इसके सेवन से उन्हे कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद अक्सर लोग इस जहरीले पदार्थ के सेवन में खुद को लिप्त पाते है। जो की न सिर्फ उनके बेशकीमती शरीर को नुकसान पहुँचाता है, साथ ही पर्यावरण के लिए भी घातक साबित होता है। और इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम तंबाकू खाने के नुकसान के बारें में जानने की कोशिश करेंगे।

तंबाकू क्या होता है ?

तंबाकू खाने के नुकसान जानने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी की आखिर तंबाकू क्या होता है और किन किन नशीली चीजों को तंबाकू के श्रेणी में डाला जा सकता है ? दरअसल तंबाकू एक ऐसा पौधा है जिसके पत्तियों में भारी मात्रा में निकोटिन पाया जाता है। और इनके इन्ही पत्तियों को सुखाने के बाद गुटखा के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा है की पूरी दुनिया भर में वृहद पैमाने पर इसकी खेती की जाती है। आइए अब जानते है की तंबाकू खाने के नुकसान क्या क्या होते है ?

तंबाकू खाने के नुकसान ?

तंबाकू खाने के नुकसान की अगर बात की जाए तो यह इसके सेवन करने वाले इंसान के हर अंग को नुकसान पहुँचाने की क्षमता रखता है। चबाने वाले तंबाकू या गुटखा जैसे उत्पाद में खतरनाक केमिकल्स होते है, जो एक इंसान को किसी जानलेवा बीमारी का शिकार बना सकते है। इसका सेवन करने वाले इंसान में हमेसा मुंह, गले और आंत का कैंसर, अल्सर और दीर्घकालीन स्वास्थ्य समस्याओं जैसी परेशानियों के शिकार होने का डर रहता है।

तंबाकू छोड़ने की दवा ?

तंबाकू खाने के नुकसान जानने के बाद अगर आप भी इसे छोरने के लिए किसी दवा की तलाश में है। तो आप इसके लिए Smotect Azaadi का इस्तेमाल कर सकते है। यह प्राकृतिक औषधि धीरे धीरे आपके अंदर से निकोटिन की लत को कम करके और आपकी इसपर निर्भरता को कम कर सकता है। जिससे आप तंबाकू जैसे नशीली पढ़ार्थ को छोरने में सक्षम हो पाएंगे।यह उत्पाद FDA अप्रूव्ड और GMP सरटीफाइड होने के साथ साथ 95% के सफलता दर के साथ काम भी करता है और इसका लगातार सेवन भी 100 % सुरक्षित है।  इसका इस्तेमाल आपको तंबाकू के जितना ही संतुष्टि दिलाएगा और एक समय के बाद आप धीरे धीरे तंबाकू का इस्तेमाल करना छोरने लगेंगे। इसके साथ ही यह कट्स और अल्सर से हुए नुकसान को ठीक करने में भी काफी मददगार साबित होता है।

निष्कर्ष

अंत में, यह कहना गलत नहीं होगा की अगर आप समय रहते, इस घटिया आदत से खुद बाहर नहीं निकालते है, तो एक दिन ऐसा आएगा जब बहुत देर हो चुकी होगी और आप किसी ऐसी बीमारी का शिकार हो चुके होंगे, जिससे वापस लौट पाना कभी संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए आज ही तंबाकू छोरने की कोशिश करें और इसमे Smotect Azaadi को अपना साथी बनाए ।

← Older Post Newer Post →



Leave a comment